क्या साइबर योद्धाओं के दम पर दिल्ली फतह करेगी BJP? अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

Amit Shah on Delhi election: दिल्ली चुनाव को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए कई चुनाव ऐसे आए जब मामला फंसा था, लेकिन मेरे साइबर योद्धाओं ने लड़ाई जीती।

Amit Shah
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने ऐसे चुनाव जीते हैं जो बहुत कठिन थे। हमारे विरोधी खुश थे और समर्थक चिंतित थे। लेकिन जब भी हमारे साइबर योद्धाओं ने कमान संभाली, हम विजयी हुए। 

उन्होंने कहा, 'ऐसे कई चुनाव आए, जिनमें लगता था कि इस बार मामला फंसा हुआ है...लेकिन जब-जब मेरे साइबर योद्धाओं ने लड़ाई की कमान संभाली, विजय हर बार नरेंद्र मोदी और बीजेपी की हुई है।' 

शाह ने कहा, 'चुनाव चाहे 2014 का हो, 2019 का हो, मणिपुर का हो, यूपी का हो, त्रिपुरा का हो या असम का, कठिन से कठिन चुनाव में भाजपा ने जीत प्राप्त की है। जिस चुनाव में हमारे साइबर योद्धाओं ने कमान संभाली, तो जीत नरेंद्र मोदी जी की हुई।'

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 'जीत की गूंज' वॉलेंटियर्स मीट को संबोधित करते हुए अमित शाह ने केजरीवाल पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा, 'जब आप भाजपा का समर्थन करते हैं, तो आप भारत की राष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित करने के वादे का समर्थन करते हैं। जब आप भाजपा का समर्थन करते हैं, तो आप भारत को वैश्विक स्तर का बनाने के मिशन का समर्थन कर रहे हैं। जब आप भाजपा का समर्थन करते हैं, तो आप भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य का समर्थन करते हैं।'

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के लिए मीडिया, कुछ NGO और JNU वाले ऐसे लगे हैं जैसे इन्हें कोई हरा नहीं सकता। भ्रांति फैलाकर एक बार चुनाव जीत गए। लेकिन पहले वाराणसी में हारे, फिर हरियाणा, पंजाब, गुजरात, दिल्ली एमसीडी में हारे। 2019 में भी केजरीवाल जी का सूपड़ा साफ हो गया।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर