Delhi NH-9 Development Project : दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की राह में आ रही अड़चन जल्द ही दूर हो सकती है। इस डेवलेपमेंट में अभी तक सबसे बड़ी अड़चन पेड़ थे। जिसे इस सप्ताह से काटने का कार्य शुरु हो जाएगा। अक्षरधाम मंदिर के एनएच-9 से यूपी बार्डर तक जाने वाले, इस हाईवे के बीच आने वाले करीब पांच हजार पेड़ काटे जाएंगे। उनकी पेड़ों की क्षतिपूर्ति करने के लिए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को बदरपुर एनटीपीसी के पास पौधारोपण के लिए जमीन सौंपने का वादा किया है। इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए एनएचएआई के अधिकारियों का कहा कि, जमीन मिलते ही वन विभाग की मंजूरी के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जाएगा, ताकि जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
एनएचएआई अपने भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली से सहारनपुर तक छह लेन का 155 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी बना रहा है। यूपी बार्डर (लोनी) से सहारनपुर तक तीन हिस्सों में 140.55 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण चल रहा है, लेकिन अक्षरधाम मंदिर एनएच-9 से गीता कालोनी, शास्त्री पार्क और खजूरी खास होते हुए यूपी बार्डर तक 14.45 किलोमीटर के आखिरी हिस्से का निर्माण शुरू होना बाकी है। इसमें से 6.8 किलोमीटर मार्ग एलिवेटेड यानी पिलर पर बनना है।
6 माह से अटका पड़ा प्रोजेक्ट
यह प्रोजेक्ट करीब 6 माह से अटका पड़ा है, इसके निर्माण का टेंडर काफी पहले हो चुका है। इस प्रोजेक्ट में करीब 1100 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। प्रोजेक्ट के अटकने का सबसे बड़ा कारण पेड़ थे। इसके लिए वन विभाग से मंजूरी मांगी गई थी। जो इस लिए लटक गई थी, क्योंकि इन पेड़ों की क्षतिपूर्ति करने के लिए दोगुना पेड़ लगाने की जगह नहीं मिल पा रही थी। काफी मुश्किलों के बाद एनएचएआई ने बदरपुर स्थित एनटीपीसी के पास केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की एक जमीन तलाशी थी।
एनएचएआई लगाएगा 10 हजार पौधे
जिस पर सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद पेड़ लगाने की मंजूरी मिल गई। दो-तीन दिन में यह 30 एकड़ जमीन एनएचएआई को सौंप दी जाएगी। हाईवे निर्माण में जो पेड़ काटे जाएंगे उनमें शीशम, पीपल, शहतूत, जामुन, नीम, अशोक, सुबबूल, कीकर, बेर और गूलर के पेड़ काटे शामिल हैं। इनकी जगह एनएचएआई 10 हजार पौधे लगाएगा।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।