Arvind Kejriwal on BJP and MCD: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी शासित एमसडी यानि दिल्ली नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल चुनाव के लिए ऐसा कर रही है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोगों के पास कागज हैं और वो कह रहे हैं कि हमारे पास कागजात हैं लेकिन ये बुलडोजर लेकर चले जा रहे हैं और सीधे कार्रवाई कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि कम से कम उन लोगों को एक मौका तो देना चाहिए था।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'BJP कह रही है कि वो दिल्ली से सारा Encroachment हटाने जा रही है। हम भी अतिक्रमण के ख़िलाफ़ है। हम भी नहीं चाहते कि कही अतिक्रमण हो।सत्तर साल में दिल्ली जिस तरह से बना है, दिल्ली प्लैंड तरीके से नहीं बना है। दिल्ली जिस तरह से बनी, दिल्ली का जिस तरह से विस्तार हुआ, 80 प्रतिशत दिल्ली अवैध या इनक्रोच (अतिक्रमण) कही जा सकती है। 80 प्रतिशत से ज्यादा दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आएगी। तो एक प्रश्न उठता है कि क्या 80 प्रतिशत दिल्ली को तोड़ा जाएगा?'
Delhi: अगले सप्ताह से तीनों नगर निगमों का अस्तित्व हो जाएगा खत्म, तो क्या फिर रूक जाएंगे बुलडोजर?
मुख्यमंत्री ने कहा, 'Bulldozer चला के लोगों का घर उजाड़ना सही नहीं है। हम इसका सख्त विरोध करते हैं। अभी मैंने AAP MLAs की बैठक की और यही कहा है कि जेल भी जाना पड़े तो डरना मत। आपको जनता के साथ खड़ा होना है। ये दादागिरी, गुड़ागर्दी सही नहीं है। 15 साल से MCD में BJP है, इन्होंने क्या किया? 2 दिन में इनका कार्यकाल ख़त्म हो रहा, क्या इनके पास नैतिक, Legal Power है? चुनाव कराइए। MCD में AAP की सरकार बनेगी। हम भरोसा दिलाते हैं, दिल्ली की अतिक्रमण की समस्या का समाधान निकालेंगे।'
बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'BJP का 63 Lakh लोगों को बेघर करने का Plan है। लोग दया की भीख मांग रहे हैं, लेकिन कागज़ नहीं देखे जा रहे, सीधा Bulldozer चलाया जा रहा है। BJP ने चुनावी वादा किया था कच्ची कॉलोनियां को पक्का करेगी, जहां झुग्गी वहीं मकान देगी। अब उनके घरों को तोड़ने जा रही है।'
मदनपुर खादर में अतिक्रमण अभियान का विरोध, हिरासत में आप एमएलए अमानतुल्ला खान
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।