नई दिल्ली : एक कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने मंगलवार को 'भारत बंद' बुलाया है। किसान संगठनों का दावा है कि उनके इस समर्थन का अन्य राज्यों के किसानों ने समर्थन किया है। किसान संगठनों को उम्मीद है कि उनका यह बंद सफल होगा। चूंकि, पंजाब एवं हरियाणा के किसान पिछले 13 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं। इसलिए समझा जाता है कि इस बंद का सबसे ज्यादा असर दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में देखने को मिलेगा। आज के बंद को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। हरियाणा और यूपी से लगे कुछ बॉर्डर पूरी तरह से बंद हैं तो कुछ प्रतिबंधों के साथ खोला गया है। दिल्ली में आज सभी मंडियां बंद रहेंगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने 'भारत बंद' के लिए अलग से परामर्श जारी किया है। 'भारत बंद' के दिन आप यदि घर से निकल रहे हैं तो ये बातें जानना आपके हित में हो सकता है-
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।