Peta (pepole for the ethical treatment of animals) और दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार की दोपहर दिल्ली के लाल किले सामने बने पक्षी बाजार में रेड डाल कर हजारों पक्षियों को व्यपारियों के चुंगल से छुड़वाया।
इस रेड में 1000 से ज्यादा पक्षियों में ज्यादातर देसी तोते है जिनका अवैध शिकार कर के यहां पर पिंजरों में भर कर रखा हुआ था, इसके अलावा 100 से ज्यादा देसी मुनिया नाम की चिड़िया है, 2 पहाड़ी मायनस और कबूतर थे। पकड़े गए इन पक्षियों की स्थिति काफी खराब थी।
पेटा को इसकी जानकारी मिली थी कि इस बाजार में बड़ी संख्या में नवजात तोतो का शिकार कर के उन्हें बेचने के लिए लाया गया है। इस जानकारी को पेटा ने दिल्ली पुलिस के साथ शेयर की और फिर इस बाजार में रेड की गई।
इस रेड के बाद बड़ी संख्या में पक्षियों से भरे पिंजरे को एक ट्रक में भर के ले जाया गया और इन्हें वाइल्ड लाइफ को सौंप दिया गया।
ये पक्षी बाजार वर्षों पुराना बाजार है जो लाल किले के सामने मौजूद है जहां पहले भी कई बार इस तरह की रेड पड़ चुकी है लेकिन जहां फिर भी पक्षियों की खरीद फरोख्त का काम बेधड़क तरीके से होता है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।