illegal construction of Jahangirpuri: दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर 20 अप्रैल यानी बुधवार को बुलडोजर चल सकता है, क्योंकि दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली के महापौर और कमिश्नर को पत्र लिखा है। उस पत्र में लिखा कि 6 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली के जहांगीपुरी इलाके में निकाली गई शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव कर दंगा किया था। वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हए कहा कि वहां के विधायक और पार्षद की मिलीभगत से उन दंगाईयों को संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते जहांगीपुरी इलाके में बड़ी संख्या में अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उत्तरी महापौर राजा इकबाल को पत्र लिखकर कहा कि दंगाइयों द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया जाए। वहीं इसपर दिल्ली उत्तरी नगर निगम ने कल अतिक्रमण के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है।
यानि की बुधवार 20 अप्रैल को जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलने से वहां के लोगों में नाराजगी होगी ( जिन्होंने अतिक्रमण किया हुआ है) , जिसके चलते वहां पर बवाल होने की पूरी संभावना है। आपको बतादें कि जहांगीरपुरी में ज्यादातर बंगाल और रोहिंग्या अवैध निर्माण करके वहां पर रह रहे है।
जहांगीरपुरी दंगा होने के बाद दिल्ली नगर निगम पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे कि वहां मकान के साथ-साथ रोड़ पर कबाड़े और अन्य चीजों को रखकर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था। जब से इसपर नगर निगम ने क्यों एक्शन नही लिया था। लेकिन अब दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली उत्तरी निगम और कमिश्नर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाने को कहा है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।