नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली में आज (शुक्रवार, 20 दिसंबर) भी प्रदर्शनों का दौर जारी है, जिसके कारण कुछ मेट्रो स्टेशंस बंद किए गए तो सड़कों पर जगह-जगह नाकेबंदी भी की गई। हालांकि यातायात पुलिस गुरुवार के हालात से बचने की कोशिश कर रही है, जब दिल्ली-गुरुग्राम के बीच एनएच-8 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
दिल्ली-गुरुग्राम के बीच एनएच-8 पर जाम सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया था, जो करीब 10 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है। गुरुग्राम में इसी तरह की स्थिति इससे पहले जुलाई 2016 में हुई थी, जब बारिश के कारण यहां लंबा जाम लग गया था औ इससे निकलने में लोगों को 20 घंटे से भी अधिक का वक्त लग गया था। अब सीएए के विरोध के मद्देनजर लोगों को एक बार फिर उसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर शुक्रवार सुबह करीब 6.33 बजे दिल्ली मेट्रो के जामिया मिलिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग स्टेशनों को बंद कर दिया गया। हालांकि सुबह 9 बजे के आसपास सभी स्टेशनों पर सेवा बहाल कर दी गई।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।