नई दिल्ली : पहाड़ियों से बर्फीली हवाओं के चलने के कारण दिल्ली में सोमवार को पूरे दिन कड़ाके की ठंडा रही। 16 साल में पहली बार इस तरह की ठंड थी। पारा सिर्फ 12.9 डिग्री सेल्सियस तक रहा। इससे पहले 26 जनवरी 2003 को तापमान 10.06 के स्तर पर रिकॉर्ड हुआ था। लेकिन हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दो दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है। दिल्ली-एनसीआर के लोग ठंड से कांपेंगे। रात के समय पारा दो लेवल तक गिर सकता है। हवा सोमवार को जम्मू-कश्मीर से दिल्ली पहुंची। उत्तर पश्चिमी हवाओं ने दिल्ली के मौसम को ठंडा कर दिया। ठीक उसी समय में उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ वातावरण में कोहरा देखने को मिला। जिसके चलते सूर्य की रोशनी भी देखने नहीं मिल सकती है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, तापमान दिन में सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। अगले 48 घंटों में तापमान कम या ज्यादा हो सकता है। उधर लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को पारा गिरने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लद्दाख के द्रास में पारा शून्य से 27.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने इन दो केंद्र शासित क्षेत्रों में अगले 4 दिनों तक शुष्क मौसम बने रहने की संभावना जताई है। इस तापमान के साथ द्रास देश का सबसे ठंडा स्थान है। द्रास में 9 जनवरी, 1995 को न्यूनतम तापमान शून्य से 60 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ था।
कड़के की ठंड देश की राजधानी में बढ़ी लेकिन हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ। मंगलवार को "खराब" से "मध्यम" कटैगरी में पहुंच गया। दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9:00 बजे 109 था जो मध्यम कटैगरी में आता है। वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड इलाके में प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5, 116 और पीएम 10, 91 संतुष्टि कटैगरी में था। आनंद विहार, आईजीआई एयरपोर्ट, आईटीओ और मुंडका में एक्यूआई क्रमशः 171, 114, 141 और 112 दर्ज किया गया था। एक्यूआई 0-50 अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब, 401-500 गंभीर और 500 से ऊपर गंभीर प्लस कटैगरी में माना जाता है।
दिल्ली का न्यूनतम और अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आर्द्रता लगभग 81 प्रतिशत होगी। 18 दिसंबर को, AQI बहुत खराब कटैगरी के निचले स्तर तक जा सकता है, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने एडवाइजरी जारी की है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।