दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को महामारी के 21,259 नए मामले सामने आए। संक्रमण दर बढ़कर 25.65 प्रतिशत हुई। संक्रमण दर 5 मई के बाद सबसे ज्यादा, 5 मई को 26.36% थी संक्रमण दर। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 74,881 हुई, करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा(13 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 13 मई को 77,717 था आंकड़ा)। 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत हुई। 16 जून के बाद सबसे ज्यादा मौत, 16 जून को 25 मौत हुई थी।
- 25,200 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 50,796 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.70 फीसदी
- रिकवरी दर 93.70 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 21,259 केस, कुल आंकड़ा 15,90,155
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 12,161 मरीज, कुल आंकड़ा 14,90,074
- 24 घंटे में हुए 82,884 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,36,43,306
(RTPCR टेस्ट 61,060 एंटीजन 21,824)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 17,269
- कोरोना डेथ रेट- 1.58 फीसदी
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।