नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को अभिनेता एवं एक्टिविस्ट दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया। लाल किले हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को सिद्धू की तलाश थी लेकिन वह अब तक पुलिस को चकमा देता आ रहा था। उसकी गिरफ्तारी कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने उसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। सिद्धू पर लाल किले पर हिंसा के लिए प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है। घटना के बाद से वह फरार हो गया था। इस दौरान उसने फेसबुक पर वीडियो जारी कर खुद को बेकसूर होने का दावा किया।
सिद्धू की तलाश में दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों पंजाब एवं राजधानी में कई जगहों पर छापे मारे। बताया जाता है कि कनाडा में रहने वाली उसकी एक महिला दोस्त फेसबुक पर सिद्धू का वीडियो अपलोड करती थी। ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 44 से ज्यादा एफआईआर दर्ज किया है और 127 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। लाल किला, आईटीओ सहित राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन के दौरान झड़प में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हुए। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल रिकॉर्डिंग के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की है।
पुलिस की पूछताछ में जो ब्योरे सामने आए हैं उसके मुताबिक दीप सिद्धू का कहना है कि किसान आंदोलन को देखकर भावुक हो गया और इससे जुड़ गया।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।