नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में सियासी बयानों के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। सभी दल अपने अपने तरकशों से ऐसे ऐसे तीर निकाल रहे हैं जो कभी कभी मर्यादा, नियमों को लांघते हुए नजर आ रहे हैं। पश्चिमी दिल्ली के रिठाला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान आपात्तिजनक नारे पर दिल्ली चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।
पश्चिमी दिल्ली के रिठाला में सोमवार को बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भाषण दे रहे थे। एक तरफ वो जोशीले अंदाज में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे तो भीड़ भी अपने संयम को खो चुकी थी। अमुराग ठाकुर की तरफ से ज्योंही नागरिकता संशोधन कानून और शाहीन बाग का जिक्र हुआ कि भीड़ की तरफ से नारेबाजी हुई। गोली मारो....देश के गद्दारों को। इस तरह के नारों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।