नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने ने कहा कि यह घोषणा पत्र नहीं गारंटी कार्ड है। उन्होंने 10 गारंटी कार्ड पर दस्तखत किए। उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी हैं कि अगले 5 साल भी 24 घंटे बिजली मिलेगी और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। ग्रेजुएट तक शिक्षा की गारंटी सरकार की है। चल रही कोई भी योजना बंद नहीं की जाएंगी। 20 हजार लीटर तक मुफ्त पानी जारी रहेगा।
उन्होंने हर परिवार को मुफ्त इलाज की गारंटी दी। सबसे अच्छी अंतरराष्ट्रीय स्तर की यातायात सुविधा देने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण घटाने के लिए दो करोड़ पेड़ लगाएंगे। पांच साल में दिल्ली को चमका देंगे। चुनाव बाद हर छात्र को बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देंगे। बिजली के तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाएंगे। 200 यूनिट तक फ्री बिजली जारी रहेगी। दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा जारी रहेगी। जहां-जहां झुग्गियां हैं वहां-वहां पक्का मकान बनाएंगे। दिल्ली के हर घर में नल के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़ाएंगे।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।