Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। आज 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर 1.73 फीसदी हो गई है। 24 घंटे में 1313 नए मामले सामने आए हैं। ये करीब 7 महीनों में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं। इससे पहले 26 मई को 1491 केस आए थे। कोरोना संक्रमण दर 1.73 फीसदी हुई जो 7 महीने में सबसे ज्यादा है।
सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या तीन हजार के पार जा पहुंची है। अभी दिल्ली में एक्टिव केस 3081 हैं, जो करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 14 जून को 3226 एक्टिव केस थे।
भारत में Omicron के 961 मामले, 33 दिन बाद एक दिन में आए 10000 से अधिक केस
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।