नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दायर मानहानि मामले में बरी कर दिया है। बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री ने 2016 में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्हें अपराधी कहा था। बिधूड़ी ने अदालत को कहा था कि केजरीवाल के बयान से उनकी छवि खराब हुई है।
उन्होंने दावा किया था कि साक्षात्कार के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि बिधूड़ी के खिलाफ 'गंभीर' आपराधिक मामले लंबित हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। सांसद ने दावा किया कि उनके खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है। केजरीवाल ने ये बयान देकर उन्हें बदनाम किया है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।