Delhi Covid Updates: दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1407 नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण दर 4.72 फीसदी रही है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 29,821 नमूनों की जांच की गई। इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को कोविड के 1656 नए मामले सामने आए थे जो कि 4 फरवरी के बाद से सर्वाधिक आंकड़ा था।
अब राजधानी में सक्रिय मामले 5955 हैं, जो पिछले दिन के 6096 से कम हैं। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कंटेनमेंट जोन की संख्या 1597 से बढ़कर 1630 हो गई है।
राहत की बात है कि अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है, जो कुल सक्रिय मामलों की संख्या के तीन प्रतिशत से भी कम है।
बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में 183 कोविड-19 मरीज दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 4365 होम आइसोलेशन में हैं।
विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस रोगियों के लिए 9590 बिस्तरों में से केवल 212 (2.21 प्रतिशत) ही भरे हैं।
दिल्ली में कोरोना के 1656 नए मामले, सक्रिय मामले 6096 हुए, सकारात्मकता दर 5.39 प्रतिशत हुई
पिछले 24 घंटों में कोरोना की रफ्तार बेलगाम, 35 सौ से ज्यादा केस आये सामने
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।