Delhi Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1204 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 863 मरीज ठीक हुए हैं और 1 मौत हुई है। अब दिल्ली में कोविड के सक्रिय मामले 4508 हो गए हैं। सकारात्मकता दर 4.64% है। 3190 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 114 मरीज अस्पताल में हैं। आज 9 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा केस आए हैं। 9 फरवरी को 1317 मामले सामने आए थे। 11 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हैं। 11 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या 4812 थी।
इससे पहले सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1011 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण की दर 6.42 प्रतिशत दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
वहीं देश की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 2483 नए मामले सामने आए। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 187.95 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। 12-14 आयु वर्ग में 2.70 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गईं।
5-18 साल के बच्चों के लिए आ गई 3 कोविड-19 वैक्सीन, जानें किसकी क्या है खासियत
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।