Delhi Covid Updates: दिल्ली में कोविड 19 के मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में 923 नए मामले सामने आए हैं। करीब 7 महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामले आए हैं। 30 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं। 30 मई को 946 केस आए थे। एक दिन में कोरोना के आंकड़े में 86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना संक्रमण दर 1.29 फीसदी हुई। ये 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है। अब एक्टिव केस की संख्या 2191 है। ये 19 जून के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। 19 जून को 2372 का आंकड़ा था।
अच्छी बात है कि 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। अभी कोविड से मौत का आंकड़ा 25,107 है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार सख्ती भी बरत रही है। कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सिर्फ एक दिन में 86.33 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। 69 FIR दर्ज की गई हैं। केवल 28 दिसंबर को दिल्ली सरकार की इंफोर्समेंट एजेंसी ने 86 लाख 33 हजार 700 का चालान किया। कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से आए हैं, 28 दिसंबर को मास्क ना लगाने के चलते पूर्वी और उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा चालान काटे गए। उत्तरी दिल्ली में 739 और पूर्वी दिल्ली में 638 उल्लंघन की घटनाएं देखी गईं, जो कि दिल्ली के कुल 11 जिलों में सबसे ज्यादा रहीं। मास्क ना लगाने, शारीरिक दूरी का पालन न करने और भीड़ इकट्ठी करने के कुल 4392 मामलों में प्रशासन की तरफ से बीते दिन यानी 28 दिसंबर को 86,33,700 का जुर्माना लगाया जा चुका है और कुल 69 FIR भी दर्ज की गई हैं।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।