Delhi Covid New Guidelines & Rules in Hindi: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसी के चलते दिल्ली में ग्रेड वन येलो अलर्ट लागू हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोग बाजार में भीड़ इकट्ठा न करें, वरना हमें बाजार को बंद करना पड़ेगा। दिल्ली में ओमीक्रॉन के मरीज भी बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 165 लोगों में नए वेरिएंट की पुष्टि हो गई है। केजरीवाल ने कहा कि चूंकि पिछले कुछ दिनों से कोविड 19 की पॉजिटिविटी रेट 0.5% से ऊपर रही है, इसलिए हम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के लेवल- I (येलो अलर्ट) को लागू कर रहे हैं।
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के येलो अलर्ट के तहत ये प्रतिबंध लागू होंगे:
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।