Delhi Budget: दिल्ली सरकार आज 2022-23 का बजट पेश किया गया। इस बजट को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने पेश किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के जीडीपी में दिल्ली की भागीदारी 2011-12 में 3.94 प्रतिशत से बढ़कर 2021-22 में 4.21 प्रतिशत हो गई है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली के बजट में नगर निकायों को 6,154 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आगामी पांच साल में दिल्ली में कामकाजी आबादी 33 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो जाएगी।
बजट पेश करने से पहले मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा में साल 2021-22 के आउटकम बजट की स्टेटस रिपोर्ट पेश की थी जिसमें सिसोदिया ने बताया था कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम और गोवा के बाद तीसरे स्थान पर दिल्ली है। दिल्ली में 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय सालाना आधार पर 16.81% बढ़कर 4,01,982 रुपये हुई।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा में वर्ष 2021-22 के लिए ‘आउटकम बजट’ की स्थिति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का परिणाम बजट पहली बार लाया गया है जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की पूरी जानकारी दी जाती है। स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने विद्यालयों में 13,181 कक्षाओं का निर्माण करवाया है और सरकारी स्कूलों में पंजीकृत छात्रों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 18 लाख हो गई है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।