नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण का असर त्योहारों पर भी पर रहा है। ईद, जन्माष्टमी और यहां तक कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी वृहद कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका। अब गणेश चतुर्थी पर भी पहले के जैसी धूम देखने को नहीं मिलेगी और न ही मुहर्रम पर जुलूस निकालने की अनुमति होगी। इन त्योहारों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिला प्रशासन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिलाधिकारियों को कहा गया है कि किसी को भी सार्वजनिक स्थानों, टेंट या पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा लगाने की अनुमति नहीं दी जाए, बल्कि लोगों को घर में ही इस त्योहार को मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसी तरह किसी को भी मुहर्रम पर जुलूस या ताजिया निकालने की अनुमति भी नहीं दी जाए और उन्हें घरों में ही इसे मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
जिला प्रशासन को संवदेनशील इलाकों में इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती और तनाव फैलाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर भी नजर रखने को कहा गया है। साथ ही किसी भी सार्वजनिक या धार्मिक स्थान पर भीड़ एकत्र न हो, इसे भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। पुलिस व प्रशासन को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सवंदेनशील तथा धार्मिक स्थानों पर सभी जरूरी प्रबंध करने और जांच सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।