BJP Candidates List: दिल्ली विस चुनाव के लिए BJP ने जारी की अपनी पहली लिस्ट,सिसोदिया के खिलाफ रवि नेगी को टिकट

दिल्ली
किशोर जोशी
Updated Jan 17, 2020 | 17:08 IST

Delhi Chunav 2020: दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

delhi election 2020 bjp candidate list for delhi vidhan sabha chunav
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी अपनी लिस्ट 
मुख्य बातें
  • भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट
  • अधिकांश पुराने चेहरों को फिर मिला मौका, कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से टिकट
  • दिल्ली में 8 फरवरी को होने हैं विधानसभा चुनाव, 11 फरवरी को घोषित होंगे नतीजे

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें 57 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। इस सूची में कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। विजेंद्र गुप्ता को एक बार फिर टिकट दिया गया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ रवि नेगी को पटपड़गंज सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। मुंडका से बीजेपी ने मास्टर आजाद सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पहली सूची में 11 अनुचूसचित जाति और चार महिला उम्मीदवारों को जगह दी गई है। उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-

नरेला-नीलदमन खत्री
तिमारपुर-सुरेंद्र सिंह बिट्टू
आदर्श नगर-राज कुमार भाटिया
बादली-विजय भगत
रिठाला-मनीष चौधरी
बवाना-रवींद्र कुमार इंद्रास
मुंडका-आजाद सिंह
किराड़ी-अनिल झा
सुल्तान माजरा-श्रीराम चंद्र चावड़िया
मंगोलपुरी-करम सिंह करमा
रोहिणी-विजेंद्र गुप्ता
शालीमार बाग-रेखा गुप्ता
शकूर बस्ती-एससी वत्स
त्रिनगर- तिलक राम गुप्ता
वजीरपुर- महेंद्र नागपाल

मॉडल टाउन- कपिल मिश्रा
सदर बाजार-श्री जय प्रकाश
चांदनी चौक-सुमन कुमार गुप्ता
मटिया महल-रवींद्र गुप्ता
बल्लीमारान-लता सोढ़ी
करोल बाग-योगेंद्र चांदोलिया
पटेल नगर-परवेश रतन
मोती नगर-सुभाष सचदेवा
मादीपुर-कैलाश सांतला
तिलक नगर-राजीव बब्बर
जनकपुरी-आशीष सूद
विकासपुरी-संजय सिंह
उत्तम नगर- श्रीकृष्ण गहलोत
द्वारका-प्रद्युम्न राजपूत
मटियाला-राजेश गहलोत
नजफगढ़-अजीत खड़खड़ी
बृजवासन-सत्यप्रकाश राणा
पालम-विजय पंडित
राजेंद्र नगर-सरदार आरपी सिंह
जंगपुरा-इनप्रीत सिंह बक्शी
मालवीय नगर-शैलेंद्र सिंह 
आरकेपुरम-अनिल शर्मा
छतरपुर-ब्रह्म सिंह तंवर
देउली-अरविंद कुमार
अंबेडकर नगर-खुशीराम
ग्रेटर कैलाश-शिखा राय
तुगलकाबाद-विक्रम विधूड़ी
बदरपुर-रामवीर सिंह विधूड़ी
ओखला-ब्रह्म सिंह
त्रिलोकपुरी-किरण वैद्य
कोंडली-राज कुमार ढिल्लों
पटपड़गंज-रवि नेगी
लक्ष्मी नगर-अभय कुमार वर्मा
विश्वास नगर-ओपी शर्मा
गांधी नगर-अनिल वाजपेयी
रोहताश नगर-जितेंद्र महाजन
सीलमपुर-कौशल मिश्रा
घोंडा-अजय महावर
बाबरपुर-नरेश गौड़
गोकुलपुर (एससी)-रणजीत कश्यप
मुस्तफाबाद-जगदीश प्रधान
करावल नगर-मोहन सिंह बिष्ट

इससे पहले गुरुवार रात भाजपा केंद्रीय चुनाव (सीईसी) समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए। इस बैठक में  दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होना है और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर