नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बताने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने नकेल कसी है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग से कपिल मिश्रा के ट्वीट को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने ट्विटर से सीधे ट्वीट को हटाने के लिए कहा है। कपिल मिश्रा ने 23 जनवरी को ट्वीट किया था, 'india vs pakistan 8th febuary delhi, 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।'
चुनाव आयोग के नोटिस पर कपिल मिश्रा ने कहा कि सच बोलने में डर कैसा। सत्य पर अडिग हूं। मिश्रा ने कहा, 'मुझे कल रात चुनाव आयोग से एक नोटिस मिला है। मैं आज अपना जवाब दूंगा। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत कहा है। सच बोलना इस देश में अपराध नहीं है। मैंने सच बोला है। मैं अपने बयान पर कायम हूं। शाहीन बाग में सड़कों का अतिक्रमण किया गया है, लोगों को स्कूलों, कार्यालयों, अस्पतालों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। नारे लगाए जा रहे हैं। जिस बेशर्मी के साथ मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह शाहीन बाग के साथ खड़े हैं, इसका मतलब है कि यह एक राजनीतिक आंदोलन है।'
एक अन्य ट्वीट में कपिल ने कहा, 'हिन्दू मुस्लिम कौन कर रहा हैं- वो सिसोदिया जो कहते हैं शाहीन बाग के साथ खड़े है। वो प्रियंका गांधी जो तुर्कमान गेट में गाड़ियां जलाने वालों का साथ देती हैं। वो केजरीवाल जो दंगाइयों को 5- 5 लाख रुपये बांट रहे हैं। जो अमानतुल्ला, शोएब इकबाल जैसे भड़काउं लोगो को टिकट दे रहे हैं।'
उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा के उम्मीदवार मिश्रा का कहना है कि AAP और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। जब जब देशद्रोही भारत मे पाकिस्तान खड़ा करेंगे। तब तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा। पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं। दिल्ली में छोटे-छोटे पाकिस्तान बनाए जा रहे हैं। शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा। पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़को पर कब्जा हैं।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।