Delhi Unlock: दिल्ली में स्टेडियम और खेल परिसर खोलने की अनुमति, सिनेमाघर समेत कई पर अभी भी रोक

Delhi Unlock Guidelines: कोरोना वायरस की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार के साथ दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त छूट दी है, जिससे सोमवार से स्टेडियमों और खेल परिसरों को दर्शकों के बिना फिर से खोलने की अनुमति मिल गई है।

market
कोरोना केस कम होने पर मिल रही लगातार छूट 

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी स्थित स्टेडियम और खेल परिसरों को बिना दर्शकों के खोलने की अनुमति दे दी है। डीडीएमए की ओर से रविवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश में कहा कि स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने के दौरान कोविड-19 से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और अन्य दिशा निर्देंशों के साथ कोविड से बचाव के नियमों का सख्ती से अनुपालन करना होगा।

आदेश में कहा गया कि हालांकि सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, स्पा, स्कूल और कॉलेज, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य तरह के समागमों पर पहले की तरह रोक जारी रहेगी। वहीं, दिल्ली मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन की बसों का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन होता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते डीडीएमए ने जिम और योग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही बारात घरों और होटलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत दी गई थी। 

कम हो रहे कोरोना केस

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 7 और लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़कर 24,995 हो गई है। दिल्ली में संक्रमण के मामलों में बेहद कमी आने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी लहर की आशंका के बारे में आगाह किया है और कहा कि उनकी सरकार इससे निपटने के लिए ‘युद्ध स्तर’ पर तैयारी कर रही है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,34,554 हो गई। वहीं, अब तक संक्रमण से 14 लाख से ज्यादा मरीज उबर चुके हैं। शहर में इस समय 992 मरीज उपचाराधीन हैं।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर