नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण से पहले ही बेहाल दिल्ली में अब एक और मुसीबत ने दस्तक दे डाली है। अब तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, महराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश के कुछ ग्रामीण इलाकों में ही मौजूद रहे टिड्डी दलों ने अब देश की राजधानी दिल्ली की तरफ रुख कर लिया है, जिसे देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को अपने घरों के खिड़की-दरवाजें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं तो टिड्डों को दूर भगाने के लिए डीजे बजाने की सलाह भी दी गई है।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी परामर्श में जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। साथ ही टिड्डी दलों से बचाव हेतु कीटनाशकों के छिड़काव के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों से तालमेल बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी जिलों में पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की जाए और दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करवा कर लोगों को इस खतरे के बारे में आगाह किया जाए और उन्हें इससे बचाव के लिए जरूरी उपाय बताए जाएं।
टिड्डी दलों को दूर भगाने के लिए लोगों को उच्च ध्वनि क्षमता वाले ड्रम बजाने के साथ-साथ बर्तन बजाने और डीजे अथवा म्यूजिक सिस्टम पर तेज आवाज में संगीत चलाने और पटाखों तथा नीम के पत्तों को जलाने की सलाह भी दी गई है। इसके अतिरिक्त भी कई अन्य सलाह दी गई है, जो इस प्रकार हैं:
इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि टिड्डों का समूह दिल्ली बॉर्डर तक पहुंच चुका है। दक्षिण और पश्चिम जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। टिड्डी दलों को नियंत्रित रखने के लिए हमने सभी जिला प्रशासन को एडवाइजरी जारी की है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।