नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने और सख्त पाबंदियों का ऐलान कर दिया है। सरकार ने ने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी है। इसके अलावा शादी समारोहों तथा अंतिम संस्कार को लेकर भी दिल्ली सरकार ने संख्या को कम कर दिया है।
शादी समारोह में केवल 50 की अनुमति
सरकार के नए आदेश के मुताबिक, शादी समारोह में अब केवल 50 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। इतना ही नहीं सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब महाराष्ट्र जो लोग दिल्ली बिना निगेटिव रिपोर्ट के आएंगे तो उन्हें 14 दिन क्वारंटीन किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी। ये पाबंदिया 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी।
एक नजर नई पाबंदियों पर
आपको बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,897 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,14,423 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के चलते 39 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,235 तक पहुंच गई है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।