नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब 5 महीने तक बंद रही दिल्ली मेट्रो की सर्विस एक बार फिर से शुरू हो गई है। 169 दिनों बाद मेट्रो की सेवा शुरू हुई है, जिससे यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। हालांकि महामारी को देखते हुए यात्रियों के लिए कई दिशा-निर्देशों की घोषणा की गई है और उनसे इनका सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
दिल्ली-एनसीआर में 22 मार्च से ही बंद मेट्रो सेवाएं आज (सोमवार, 7 सितंबर) सुबह 7 बजे से शुरू हुईं। कोरोना महमारी को देखते हुए इसे तीन चरणों में बहाल करने का फैसला लिया गया है। फिलहाल पीली लाइन और रैपिड मेट्रो लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू किया गया है, जिसके तहत एक मेट्रो ट्रेन हरियाणा में गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से दिल्ली में समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना हुई।
पहले जहां मेट्रो सर्विस सुबह 6 बजे या उससे पहले ही शुरू हो जाती थी, वहीं इस बार संक्रमण को देखते हुए सुबह 7 बजे से मेट्रो का परिचालन शुरू किया गया है। मेट्रो सर्विस शुरू होने से लोगों के चेहरों पर भी रौनक देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण से पहले तक नियमित तौर पर मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों ने जहां पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई, वहीं मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद लोग मेट्रो स्टेशनों पर भी पहुंचने लगे हैं।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।