[PICS] आखिर शुरू हो गई दिल्ली की लाइफलाइन 'Metro Train', तस्वीरों में देखें बदल गया सफर का अंदाज

Delhi Metro service resume: कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने से अधिक समय तक बंद रही दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सोमवार से शुरू हो गई है, लेकिन इस बार सफर का अंदाज बदला हुआ है।

Delhi Metro service which was shut down due to Corona ran back on track style of travel changed see in Pics
कोरोना महामारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद हैं और अब 169 दिनों के अंतराल के बाद सेवाएं बहाल हो गई हैं 

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की यात्रा इस बार पहले की तरह नहीं होगी। कोरोना संकट की वजह से मेट्रो सेवओं को तीन चरणों में बहाल किया जा रहा है। डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि वह तत्काल आवश्यकता होने की सूरत में ही सेवा का उपयोग करें। पहले जहां मेट्रो की सेवा सुबह 6 बजे या उससे पहले शुरू हो जाती थी वहीं इस बार अब सात बजे से शुरू हुई है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद हैं। अब 169 दिनों के अंतराल के बाद सेवाएं बहाल हो गई हैं। मेट्रो ने अपने अधिकारियों को साफ कहा है कि यदि यात्रीगण स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं तो उन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रूकेगी।  मेट्रो स्टेशनों पर केवल चयनित गेट ही प्रवेश के लिए खुले होंगे। केवल निकास के लिए एक अलग गेट को चिह्नित किया जाएगा।

सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ ही सभी को मास्क पहनना होगा और लगातार हाथों को सेनेटाइज करना होगा।कोविड-19 जैसे लक्षण वाले यात्रियों को मेट्रो में सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें करीब के स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा।

 मेट्रो ने स्वचालित थर्मल स्क्रीनिंग-सह-सैनिटाइजर डिस्पेंसर और ‘फुट पेडल संचालित लिफ्टों को लगाया है। 45 स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर, स्वचालित थर्मल स्क्रीनिंग सह सैनिटाइज़र डिस्पेंसर लगाये गए हैं।

परिसर और ट्रेन के भीतर मास्क पहनना अनिवार्य है और यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करेगा तो उसका चालान किया जायेगा। कोविड-19 सुरक्षा मानकों के अनुसार किसी भी स्टेशन पर लिफ्ट में एक बार में अधिकतम तीन यात्रियों को जाने की अनुमति होगी।

ट्रेनों के ठहराव की अवधि अब अधिक होगी। इसे प्रत्येक स्टेशन पर 10-15 सेकंड से बढ़ाकर 20-25 सेकंड किया जायेगा और ‘इंटरचेंज’ सुविधा की अवधि को 35-40 सेकंड से बढ़ाकर 55-60 सेकंड किया जायेगा।

मेट्रो के अंदर बैठने के लिए भी सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के तहत एक सीट छोडकर यात्रियों को बैठना होगा और डिब्बे में खडे होकर यात्रा करने के दौरान भी दूरी बरकरार रखनी होगी। इसके लिए सीटों पर स्टिकर भी लगाए गए हैं।

सोमवार और मंगलवार को केवल येलो लाइन पर संचालन बहाल किया गया है सुबह चार घंटे (7-11 बजे) और शाम को चार घंटे (4-8 बजे) की अवधि में ये सेवा उपलब्ध रहेगी। 49 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 37 स्टेशन हैं। 

9 सितंबर को दो और लाइनें शुरू की जाएंगी जिनमें ब्लू लाइन, पिंक लाइन। तीसरे फेज में 10 सितंबर को ऑपरेशन और उसके प्रभाव को देखने के बाद रेड लाइन (गाजियाबाद से रिठाला), बहादुरगढ़ लाइन और फरीदाबाद लाइन को शुरू किया जाएगा।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर