Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह घटना जोर बाग मेट्रो स्टेशन की है। युवती ने मेट्रो स्टेशन पर अपरिचित आदमी की इस हरकत से डरकर स्टेशन पर ही मौजूद एक पुलिसकर्मियों से मदद भी मांगी, लेकिन उसे मदद नहीं मिल सकी। इससे वो काफी नाराज और दुखी भी हुई, उसके बाद घर पहुंचकर उसने इस संबंध में ट्वीट किया।
पीड़िता ने इस पूरी घटना को सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट करते हुए बताया कि मैं आमतौर पर ट्वीट पर पोस्ट नहीं करती, लेकिन दिल्ली मेट्रो के अंदर आज मुझे जिस तरह से एक दर्दनाक घटना का सामना करना पड़ा, वह ध्यान देने योग्य है। पीड़िता ने बताया कि येलो लाइन पर यात्रा करते समय उसे जोर बाग स्टेशन पर यौन उत्पीड़न सामना करना पड़ा। पीड़िता ने बताया कि छेड़खानी करने वाले शख्स ने उससे एड्रेस पूछने के लिए मदद मांगी थी। मैंने उसकी मदद भी की, फिर वह मेरे साथ जोर बाग स्टेशन पर उतर गया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने स्टेशन पर एक बार फिर से एड्रेस कन्फर्म करने की आड़ में मुझसे संपर्क किया। इस दौरान वो मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगा, जिससे मैं एकदम से डर गई। पीड़िता का आरोप है कि उसने तुरंत प्लेटफॉर्म पर खड़े एक पुलिसकर्मी से संपर्क किया, लेकिन उक्त पुलिसकर्मी ने मदद करने से इनकार करते हुए कहा कि वो दूसरे अधिकारियों के पास जाकर अपनी शिकायत करें। उसके बाद वो सीसीटीवी रूम तक गई और वहां उस व्यक्ति को पहचान भी लिया। मगर उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया।
पीड़ित युवती के ट्वीट पर संज्ञान में लेते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने युवती से घटना का सही समय बताने को कहा है। डीएमआरसी ने कहा कि कृपया घटना का सही समय बताएं, जिससे आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। साथ ही डीएमआरसी ने सलाह दी कि ऐसे मामलों में यात्री तुरंत ही नजदीकी मेट्रो स्टाफ को रिपोर्ट करें या स्टेशन पर कस्टमर केयर सेंटर से संपर्क करें। डीएमआरसी ने कहा कि वे डीएमआरसी हेल्पलाइन नंबर 155370 या सीआईएसएफ हेल्पलाइन नंबर 155655 पर भी कॉल कर सकते हैं।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।