Delhi: दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन हुए 639, अब तक 3334 की मौत

Delhi Containment Zone: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी है और अब राजधानी में कंटेनमेंट जोन 639 हो चुके हैं।

Delhi news Corona Containment Zone 639 in Delhi, 3334 killed so far
दिल्ली में प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में कमी आई है 

नई दिल्ली: दिल्ली में 639 कोरोना कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं। इन कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया गया है। यहां रहने वाले व्यक्तियों का इन कंटेनमेंट जोन से बाहर जाना प्रतिबंधित है। इसी के साथ बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत हुई है।कंटेनमेंट जोन वह इलाके हैं जहां एक साथ कई कोरोना रोगी पाए जाते हैं। इन इलाकों से कोरोना का संक्रमण अन्य क्षेत्रों में भी फैलने का खतरा होता है इसलिए ऐसे इलाकों को सील किया जा रहा है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में अब 639 कोरोना हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। बुधवार तक इन कंटेनमेंट जोन की संख्या 458 थी।दिल्ली सरकार ने शनिवार को कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 34 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3334 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 1781 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 10 हजार 921 कोरोना पॉजिटिव मामले हो चुके हैं।

पॉजिटिव मामलों में से 87,692 व्यक्ति स्वस्थ हुए

दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 87,692 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में 19,895 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 11,598 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। इन सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

दिल्ली सरकार ने कहा, दिल्ली में प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में कमी आई है। बावजूद इसके अभी भी दिल्ली में कोरोना से प्रतिदिन कई व्यक्तियों की मृत्यु हो रही है। दिल्ली में कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने की दर एक महीना पहले तक 38 फीसदी थी। अब 75 फीसदी कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर