राजधानी दिल्ली में दिपावली के अगले दिन यानि रविवार की दोपहर से मौसम में बदलाव आ गया और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, यहां मौसम सुबह से ही बदला हुआ दिख रहा था, बारिश के साथ ही तेजी से बादलों के गरजने की भी आवाज सुनाई दी, हालांकि बारिश सभी जगह नहीं हुई है गौरतलब है कि दिल्ली खासे वायु प्रदूषण से गुजर रही है।
राजधानी दिल्ली की आबोहवा पहले से ही खराब चल रही थी दिल्ली मे कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पहले से खतरनाक लेबल के पार कर गया है कई स्थानों पर तो ये अति गंभीर स्थिति में चला गया है। उसपर दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी के बाद तो स्थिति बताने लायक भी नहीं रही और वायु गुणवत्ता दिवाली वाली रात से लेकर अभी तक बेहद खराब बनी हुई है।
दिल्ली और कई जगहों पर बैन के बाद भी खूब आतिशबाजी की गई जिससे पहले ही बेहाल दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद ही खराब हो गई और कई जगहों पर तो ऐसा लगा मानों प्रदूषण का कोहरा सा हो गया हो, ऐसे में दिल्ली में बारिश की बूंदो से कुछ स्थिति बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बारिश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान पहले से ही था, कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को सीजन की पहली बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक सोमवार से अधिकतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में ही बना हुआ है। ज्यादातर इलाके रेड जोन में हैं। रविवार को बारिश होने पर दिल्ली के मौसम में राहत के साथ ये हवा की दिशा को भी बदलने में सहायक हो सकती है ऐसा कहा जा रहा है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।