दिल्ली सरकार ने मुफ्त की बूस्टर डोज, 18 से 59 साल के लोगों को मिलेगा लाभ

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने 18-59 आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों में कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीकों की एहतियाती खुराक निशुल्क उपलब्ध करानी शुरू कर दी है।

vaccine
कोविड वैक्सीन 

दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि सभी सरकारी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को एहतियाती खुराक मुफ्त में उपलब्ध होगी। निजी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से 18 साल से अधिक आबादी को कोरोना वायरस वैक्सीन की एहतियाती या तीसरी खुराक लगना 10 अप्रैल से पूरे देश में शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में कहा है कि दिल्ली में 18 से 59 आयु वर्ग के लिए सभी पात्र लाभार्थियों को एहतियाती खुराक का लाभ देने के लिए वैक्सीन सभी सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 21 अप्रैल से मुफ्त उपलब्ध होगी।  

दिल्ली के लिए कोविन पोर्टल में आवश्यक बदलाव किए गए हैं, जिसमें जिसमें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और वॉक-इन दोनों उपलब्ध होंगे। राजधानी में कोरोना के मामलों में तेजी के बीच यह फैसला आया है।

COVID-19 : 5-11 साल के बच्चों के लिए Corbevax कोरोना वैक्सीन की सिफारिश

दिल्ली सरकार ने बुधवार को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया और उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए के जुर्माने की घोषणा की। दिल्ली में सभी कोविड संक्रमित लोगों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी शुरू की गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कोई नया वेरिएंट हैं, जो शहर में फैल गया है।

Covid 19 Vaccine Certificate Online: ऐसे डाउनलोड करें अपना कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर