Delhi : पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1365 नए केस, कोई मौत नहीं

Corona Cases in Delhi : राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 1365 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 1573 लोग ठीक भी हुए। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। 

Delhi reports 1365 new COVID19 cases in last 24 hours no deaths reported
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही है।  |  तस्वीर साभार: PTI

Corona Cases in Delhi : राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 1365 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 1573 लोग ठीक भी हुए। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के कुल 1,354 नए मामले सामने आए। जबकि मंगलवार को दिल्ली में 1,414 केस मिले। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बुधवार को 21501 लोगों के टेस्ट हुए। राजधानी में पॉजिटिविटी दर 7.64 प्रतिशत से घटकर 6.35 प्रतिशत पर आ गई है।

दिल्ली में इस समय 4189 मरीज होम आइसोलेशन में है। अस्पताल में कोरोना के कुल 192 मरीज भर्ती हैं। बीते 24 घंटे में 24564 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। 

मंगलवार को दिल्ली में 13,875 सैंपल्स की जांच
आधिकारिक आंकड़ों को मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में 13,875 सैंपल्स की जांच हुई। वहीं, टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को 54,853 पात्र लोगों को टीके की खुराक दी गई। राजधानीं में अभी तक 3,35,79,923 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। 

संक्रमण दर चार प्रतिशत से सात प्रतिशत
दिल्ली में 20 अप्रैल से 1,000 से 1,600 के बीच कोविड मामले सामने आ रहे है। संक्रमण दर 16 अप्रैल से चार प्रतिशत से सात प्रतिशत के बीच बनी हुई है। सरकारी आंकड़े के अनुसार हालांकि, अब तक अस्पताल में भर्ती होने की दर कम रही है। आंकड़ों के अनुसार इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 178 मरीज भर्ती हैं जबकि 4,490 लोग घरों में पृथक-वास में हैं।

कोरोना महामारी के चलते स्कूल रहे बंद
राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप काफी ज्यादा रहा। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हुई जिससे कई मरीजों की जान गई। अस्पतालों में बदइंतजामी के मामले भी सामने आए। पहली से लेकर तीसरी लहर के दौरान राजधानी के सभी स्कूल बंद रहे। तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद दिल्ली के सभी स्कूलों को खोला गया है।  

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर