Delhi Weekend Curfew: कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है, जो शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हुआ है और सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान बिना वजह के घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। हालांकि जरूरी काम से जुड़े कुछ लोगों को बाहर आने-जाने की रियायत भी दी गई है। इन सबके बीच 9 जनवरी को प्रकाश पूरब के चलते दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू में छूट दी है।श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा जाने की छूट मिली। इसके लिए DDMA ने एक अलग आदेश जारी किया है। DDMA या दिल्ली सरकार के निर्देशों के मुताबिक अभी धार्मिक स्थल तो खुल सकते थे लेकिन श्रद्धालुओं को वहां जाने की इजाजत नहीं थी। 9 जनवरी को प्रकाश पूरब के मौके पर श्रद्धालु गुरुद्वारा जा सकेंगे लेकिन कोरोना नियमों का पालन करना होगा
दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े कुछ लोगों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाकर बाहर आने जाने की छूट दी है, लेकिन जिन लोगों को इन दो दिनों में कोई आपातकालीन काम आ गया, उनको दिल्ली के डीएम ऑफिस से ई-पास जारी किए जाएंगे, तभी उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी। दिल्ली में कल 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 335 नए मामले सामने आए। वहीं महामारी से नौ लोगों की मौत हो गई। लोग सप्ताहांत कर्फ्यू और रात के कर्फ्यू के लिए ई-पास के वास्ते दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
जानें किस-किसको मिलेगी छूट
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।