दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू लगाये जाने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि 10 बजे रात से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू का ज्यादा असर नहीं दिखाई दे रहा है। दिल्ली में इस समय कोरोना की रफ्तार बेलगाम है और नियंत्रण पाए जाने के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था। लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से मामले बढ़े हैं उसके बाद दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का भी फैसला किया है।
वीकेंड कर्फ्यू में क्या कर सकते हैं और किस पर है रोक
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा था
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया था कि फिलहाल लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है। राजधानी में हर रोज 90 हजार से ज्यादा टेस्ट कराए जा रहे हैं। अस्पतालों में दवाओं और ऑक्सीजन की कमी नहीं है। सरकार का मानना है कि कोरोना उसकी नजर में सिर्फ कोरोना उसका किसी वैरिएंट से कोई मतलब नहीं है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।