नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले 31 हजार के पार हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आगे की तस्वीर रख चुके हैं कि कैसी दिल्ली हम सबके सामने होगी। इन सबके बीच डीडीएमए ने प्राइवेट अस्पतालों द्वारा बेड्स की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़ा फैसला किया है। हाल ही में इस तरह की खबर आई थी कि दिल्ली के कुछ अस्पताल बेड्स की कालाबाजारी कर रहे थे। इस सिलसिले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी भी दे थी।
डीडीएमए का निर्देश
डीडीएमए ने इस संबंध में जो आदेश दिया है उसे जानना जरूरी है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में किसी को भी बेजा फायदा उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगा। कोरोना से निपटने के लिए हम सबको एक साथ मिलजुल कर दूसरे विकल्पों की भी तरफ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि हमें आगे के हालात को देखते हुए मेकशिफ्ट व्यवस्था पर भी काम करना होगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने जो कुछ कहा है कि उसका वो सम्मान करने के साथ साथ पालन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह के कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उसमें यह संख्या जून के अंत तक एक लाख के पार हो जाएगी। यह समय राजनीति का नहीं है, कंधे से कंधा मिलाकर हम सबको आगे बढ़ना होगा। अगर ऐसा हम नहीं करेंगे तो मुसीबतों में और इजाफा ही होगा।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।