नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूर्गभ विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के इलाके में सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई।
तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता भी नहीं चल पाया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र दिल्ली से 2.8-8 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 15 किलोमीटर की गहराई में पाया गया।
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में इससे पहले भी कम तीव्रता के भूकंप के झटके आ चुके हैं, जिस बारे में लोगों को पता भी नहीं चला। पश्चिमी दिल्ली इलाके में गुरुवार को महसूस किए गए भूकंप के झटके बीते एक सप्ताह में यहां ऐसा तीसरा झटका बताया जा रहा है।
दिल्ली में बीते 25 दिसंबर को भी सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जब लोग क्रिसमस की तैयारियों में जुटे थे। उस दिन इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.3 मापी गई थी। इससे पहले 17 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जब इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई थी।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।