नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के एक रेस्तरां में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आउटर सर्कल पर मौजूद है रेस्टोरेंट में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौकै पर पहुंची। दमकल अधिकारियों के अनुसार, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल में हाई फाई रेस्तरां में आग लगने की सूचना सुबह 5.32 बजे मिली। उन्होंने बताया कि दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और सुबह करीब 6.35 बजे आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता लगाया जा रहा है। जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके नीचे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच भी है। यह पहला मौका नहीं है जब कनॉट पैलेस के रेस्तरां में आग लगी है। कुछ समय पहले ही जनपथ रोड पर स्थित पिज्जा हट में भी भीषण आग लग गई थी जिस पर दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था।
Maharashtra: बंगले में आग लगने से महिला की जलकर मौत, बेटे समेत 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे
Mumbai Fire News: मुंबई के पवई में सुपरमार्केट में लगी आग, लाखों का सामान हुआ जलकर खाक
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।