ब्रिटेन से दिल्ली पहुंचे 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव, कहीं नए स्ट्रेन से तो सक्रमित नहीं, सैंपल्स जांच को भेजा

दिल्ली एयरपोर्ट पर कोविड-19 के नोडल ऑफिसर का कहना है कि इन पांच यात्रियों के सैंपल टेस्ट के लिए लेबोरेट्री भेज दिया गया है और संक्रमित व्यक्तियों को एक केयर सेंटर ले जाया गया है।

Five passengers arrived at Delhi airport from London tested positive for COVID-19
ब्रिटेन से दिल्ली पहुंचे 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव।  |  तस्वीर साभार: IANS

नई दिल्ली : ब्रिटेन में कोरोना का नया प्रकार सामने आने के बाद दुनिया भर के देश एहतियाती कदम उठाने लगे हैं। यूरोपीय देशों सहित दुनिया के कई मुल्कों ने ब्रिटेन की अपनी हवाई यात्रा रोक दी है। भारत में भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगाई गई है। मंगलवार रात 12 बजे से पहले ब्रिटेन से आने वाले विमानों की यात्रियों पर नजर रखने के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना पड़ रहा है। सोमवार रात ब्रिटेन से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे एक विमान के पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे कोरोना के नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमित हैं या नहीं। 

पांचों यात्रियों के सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए
दिल्ली एयरपोर्ट पर कोविड-19 के नोडल ऑफिसर का कहना है कि इन पांच यात्रियों के सैंपल टेस्ट के लिए लेबोरेट्री भेज दिया गया है और संक्रमित व्यक्तियों को एक केयर सेंटर ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा, 'लंदन से बीती रात एक यात्री विमान दिल्ली एयरपोर्ट लैंड किया। इस विमान में क्रू मेंबर सहित 266 यात्री सवार थे। इनमें से पांच यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। संक्रमित यात्रियों के नमूने जांच के लिए एनसीडीसी भेजा गया है। संक्रमित यात्रियों को केयर सेंटर पहुंचाया गया।' 

ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर लगी रोक
बता दें कि सोमवार शाम केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन से भारत पहुंचने वाले यात्रियों को कोविड टेस्ट से गुजरना होगा। नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए भारत सरकार ने 31 दिसंबर 2020 तक ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों को स्थगित करने का फैसला किया गया है।’

यात्रियों को कोविड जांच से गुजरना होगा
मंत्रालय ने कहा कि 22 दिसंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट से सेवा स्थगित होगी, जिसके कारण इस अवधि में भारत से ब्रिटेन की उड़ानें भी अस्थायी तौर पर स्थगित रहेंगी। मंत्रालय ने कहा, ‘ऐहतियाती कदम के तौर पर ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के (22 दिसंबर को 23 बजकर 59 मिनट के पहले) हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर तरीके से कोविड-19 की जांच की जाएगी।’

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर