गृह मंत्रालय ने बताया- दिल्ली में हाउस टू हाउस सर्वे शुरू, 250 वेंटिलेटर दिए, RT-PCR टेस्ट बढ़ाए

Delhi Coronavirus: गृह मंत्रालय ने बताया है कि दिल्ली में पहली बार RT-PCR टेस्टों की संख्या रैपिड एंटीजन टेस्ट से अधिक हुई है। DRDO अस्पताल में 250 वेंटिलेटर डिलीवर किए गए। दिल्ली में घर-घर सर्वे शुरू हुआ।

coronavirus
दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ते ही गृह मंत्री अमित शाह सक्रिय हुए और कई उचित फैसले लिए। दिल्ली में कोरोना टेस्टों की संख्या बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि दिल्ली में पहली बार आरटी-पीसीआर परीक्षणों की संख्या रैपिड एंटीजेन टेस्ट से अधिक हो गई है। 250 वेंटिलेटर डीआरडीओ अस्पताल में डिलीवर किए और इंस्टॉल किए जा रहे हैं। दिल्ली में घर-घर सर्वे शुरू हो चुका है। 20 नवंबर को 3,70,729 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया।

इसके अलावा गृह मंत्रालय ने बताया कि AIIMS ने अतिरिक्त 207 जूनियर रेजिडेंट्स की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 5879 नए मामले सामने आए और 111 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल 8270 हो गई। पिछले 10 दिनों में चौथी बार दैनिक मौतों की संख्या 100 से अधिक रही है। इससे पहले शुक्रवार को 118 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि 18 नवंबर को 131 और 12 नवंबर को 104 मरीजों की मौत हुई। दिल्ली में अभी 39,741 सक्रिय मामले हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,23,117 हो गई है, जिनमें से 4,75,103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पिछले पांच दिनों में केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में 400 से अधिक आईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं।
 

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर