Delhi Crime: राजधानी के दरियागंज थाना पुलिस ने 70 लाख रुपये ठगी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से ठगी के रुपये की बरामदगी के लिए पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने में जुटी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वरुण वर्मा, मनोज उर्फ मोंटू, अमित वर्मा व वरुण कटियाल के रूप में की गई है। सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं।
ठगी के इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि, थाना दरियागंज पुलिस को 70 लाख रुपये की ठगी की पीसीआर कॉल मिली थी। शिकायकर्ता सुधीर विज ने पुलिस को बताया कि, उनका नेहरू प्लेस में कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स का काम है, चार आरोपियों ने मिलकर मेरे 70 लाख रुपये हड़प लिए हैं।
पुलिस को दी शिकायत में सुधीर विज ने कहा कि, उन्होंने वरुण और मोंटू नाम के व्यक्ति को 70 लाख रुपये के कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स दिए थे। ये पैसे मैंने अपने खाते में ट्रांसफर करने को कहा था, लेकिन आरोपियों ने बताया कि, उन्होंने उनके अंसारी रोड के कार्यालय में 70 लाख रुपये दे दिए हैं। बाद में पता चला कि, उन्होंने पैसे जमा नहीं कराया। जब फिर से उनसे बात की गई तो उन्होंने धमकी दी और बोले की हमने ऑफिस में पैसे दे दिए थे, अब तुम्हे नहीं मिले तो मैं क्या करूं। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर दरियागंज में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो प्रारंभिक जांच में इस मामले की पुष्टि हुई। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें वरुण वर्मा, वरुण कटियाल मनोज उर्फ मोंटू और अमित वर्मा शामिल हैं। अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर ठगी की गई राशि की वसूली करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, पूछताछ में कई नई जानकारियां भी निकलकर सामने आई हैं।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।