Coronavirus in Delhi: दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 20 हजार से अधिक केस दर्ज, संक्रमण दर 19 फीसद के पार

दिल्ली समाचार
पुलकित नागर
पुलकित नागर | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated Jan 08, 2022 | 20:14 IST

दिल्ली में कोरोना केस में बेतहाशा इजाफा हो रहा है, खास बात यह है कि जो मामले सामने आ रहे हैं उसमें अधिकांश का संबंध ओमिक्रॉन वैरिएंट से है। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के साथ साथ वीकेंड कर्फ्यू को भी अमल में लाया जा रहा है।

omicron case in delhi, corona virus, vaccination in delhi, arvind kejriwal, mask, social distance, weekend curfew in delhi
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 20 हजार से अधिक केस दर्ज, संक्रमण दर 19 फीसद के पार 
मुख्य बातें
  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 19 फीसद के पार
  • दिल्ली में हर रोज 1 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं
  • कोरोना प्रसार पर लगाम लगाने के लिए नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू भी

दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक दिन में 20 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण दर भी 19% के पार पहुंच चुकी है।1 लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं।  रविवार को दिल्ली में कोरोना के 20181 न‌ए मामले आए, 11869 लोग ठीक हुए और कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई।

दिल्ली में 48 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज
दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 48178 हुई। 25909 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। पिछले 24 घंटों में 102965 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई। जिसमें से 20181 मरीज संक्रमित पाए गए इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 19.60% हो गई है। ।अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 1586, इनमें से 1308 मरीज दिल्ली के और 172 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं,अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 106 मरीज कोरोना सस्पेक्ट हैं, जिसकी 1480 कोरोना के कंफर्म मरीज हैं। कोरोना के 279 मरीज ICU में भर्ती हैं, कोरोना के 375 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं इसमें 27 मरीज वेंटीलेटर के भी शामिल हैं।

दिल्ली में संक्रमण की दर 19 फीसद के पार
दिल्ली में कोरोना अभी तक कुल 1526979 लोग संक्रमित, 1453658 मरीज ठीक हुए और कुल 25143 मरीजों की मौत हुई।दिल्ली में कुल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.75%, मृत्यु दर 1.65% है और फिलहाल दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 9227 पर पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है। लेकिन कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर