नई दिल्ली। टूलकिट केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की तरफ से 3 दिन की हिरासत की मांग की गई थी। पुलिस का कहना है कि जांच में वो आनकानी कर रही हैं। इसके साथ ही पुलिस चाहती है कि दिशा रवि, शांतनु और निकिता जैकब को आमने सामने बिठाकर पूछताछ हो ताकि सच सामने आ सके।
टूलकिट केस में हुई है गिरफ्तारी
कृषि कानूनों से संबंधित किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी टूलकिट (Toolkit Case) सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि (Disha Ravi) को शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था, इस मामले में मंगलवार को दिशा को कोर्ट से थोड़ी राहत मिली। पटियाला हाउस कोर्ट ने उसको गर्म कपड़े, किताबें, मॉस्क आदि चीजों के लिए परमीशन दे दी है। पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को 30 मिनट के लिए वकील के साथ कानूनी मुलाकात की अनुमति दी है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।