दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 23 मार्च को यानी कल शहीद ए आजम भगत सिंह का शहादत दिवस है 23 मार्च को भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को फांसी दी गई थी। पर लटका दिया गया इस मौके पर हम एक महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहे हैं20 दिसंबर को कैबिनेट ने फैसला किया था कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां पर बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह एनडीए नेवी एयरफोर्स में भर्ती हो सके
स्कूल की खासियत
उस स्कूल का नाम शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा उस स्कूल का नाम होगा शहीद भगत सिंह armed prepatory school यह स्कूल पूरी तरह से फ्री होगा। 14 एकड़ का कैंपस बनाया जा रहा है। स्कूल के अंदर अफसरों वाली क्वालिटी सिखाई जाएंगीयहां पर एक्सपर्ट फैकेल्टी साफ तौर से रिटायर्ड आर्मी नेवी एयरफोर्स अफसरों को ट्रेनिंग के लिए लाया जाएगादिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा इस स्कूल के अंदर एडमिशन ले सकता है नवी और ग्यारहवीं में एडमिशन ले सकता है नवी और ग्यारहवीं में 100-100 सीटें होंगी
2022 से सत्र की शुरुआत
इस साल से इसकी क्लास शुरू होंगी जिसके लिए 18000 आवेदन आ चुके हैं केवल 200 सीटों के लिएय़ 27 मार्च को नवी क्लास में दाखिले के लिए इसके टेस्ट हो रहे हैं और 11वीं क्लास में टेस्ट के लिए 28 मार्च को टेस्ट होंगे। यह पहले फेस का टेस्ट होगा
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।