दिल्ली में स्कूल खोलें जाएं या नहीं, विशेषज्ञों की एक कमेटी करेगी आकलन

दिल्ली में स्कूलों को खोलने को लेकर विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई गई है। यह कमिटी अंतिम रूप रेखा तैयार करेगी।

Schools to be open in Delhi or not, A experts committee will assess
दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारी 

दिल्ली में स्कूल खोलें जाएं या नहीं इसको लेकर दिल्ली सरकार ने विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई। DDMA की बैठक में कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया। कमेटी में शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ विशेषज्ञ शामिल होंगे। 

कमेटी द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक स्कूलों के लिए एसओपी बनाना, एसओपी का पालन करने और लागू करने के लिए स्कूलों की तैयारी पर सुझाव देना शामिल है।  कमिटी द्वारा योजना का मूल्यांकन और अंतिम रूप देने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। 

साथ ही, कमिटी के मकसद स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों का टीकाकरण, छात्रों के माता-पिता की चिंताओं को दूर करना और सभी की भागीदारी होना सुनिश्चित करना होगा। इसके बाद ही स्कूल खोलने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर