दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव के अनुसार, दिल्ली के तीन नगर निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा में कुछ नए घटनाक्रमों के कारण टल गई है। पहले एमसीडी चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा आज शाम 5 बजे होनी थी। उन्होंने कहा कि हमने आज चुनावी घोषणाओं की योजना बनाई, लेकिन उपराज्यपाल के संचार के कारण मुझे आज की घोषणाओं को रोकना पड़ा है। केंद्र दिल्ली नगर निगमों का पुनर्गठन और एकीकरण करना चाहता है।
एसके श्रीवास्तव ने कहा कि चूंकि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से हमारे द्वारा जांच की जानी बाकी है, इसलिए हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे। हमें कुछ और दिन लगेंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है। हम चुनाव स्थगित नहीं कर रहे हैं। अगर 18 मई से पहले नगर निगमों का एकीकरण होता है, तो हमें स्थिति की जांच करनी होगी। इसलिए हमें इस पर कानूनी राय लेने के लिए अभी समय चाहिए।
इस पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा भाग गई। MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली। दिल्ली वाले खूब गुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी जमानत जब्त कराएंगे। हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज्यादा आएंगी पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।