नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वीकेंड में कर्फ्यू लगाने समेत कई पाबंदियों का गुरुवार को ऐलान किया। इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रेस्टोरेंट्स के भीतर बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी और सिनेमा हॉल में भी केवल 30% दर्शक ही जा सकेंगे। केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड के कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं और विवाह समारोह प्रभावित नहीं होंगे और शादी समारोहों में शामिल होने वालों को पास जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वालों को भी पास जारी किए जाएंगे।
कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए 6 अप्रैल को रात में कर्फ्यू लगाया गया था, जो अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 7,67,438 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है और अब तक 11,540 लोगों की जान ले चुका है। केजरीवाल ने कहा कि सप्ताहांत कर्फ्यू लागू करने का कारण यह है कि इन दिनों में लोग सैर-सपाटा और ऐसी अन्य गतिविधियों में शामिल होते हैं। बिना किसी खास परेशानी के इनके बगैर रहा जा सकता है।
केजरीवाल ने कहा कि (कोविड-19) चक्र को तोड़ने और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया जा रहा है। हम अस्पताल, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों जैसी आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों और शादी करने वालों को असुविधा नहीं होने देंगे। हम उन्हें बिना देरी और आराम से आवाजाही करने देने के लिए पास जारी करेंगे। सरकार पहले ही 30 अप्रैल तक दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं है और कोविड मरीजों के लिए अब भी 5,000 बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़े पैमाने पर बिस्तर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी हैं।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।