नई दिल्ली: दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के दिल्ली के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ जन सहयोग से सक्रिय अभियान चलाने के लिए सरकार ने विंटर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू कर दी है। इससे जुड़ी पहली बैठक पर्यावरण विभाग डीपीसीसी, डेवलपमेंट और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारियों के साथ की गई। इसमें चर्चा हुई कि विंटर एक्शन प्लान का फोकस बिंदु क्या-क्या होने चाहिए।
बैठक में जो सुझाव आए, उस पर 10 सूत्रीय फोकस प्वाइंट डिसाइड किए गए हैं:
14 सितंबर को सचिवालय में सभी सम्बंधित विभागों जैसे- तीनों एमसीडी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, जल बोर्ड, इरिगेशन और फ्लड, सीपीडब्ल्यूडी और NHIA के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बीते एक साल के दौरान ग्रीन ऐप पर आई शिकायतों का कैसे समाधान किया गया, यह भी देखा जाएगा। विंटर एक्शन प्लान को फाइनल करने के लिए 30 सितंबर तक का टार्गेट दिया गया है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।