नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना एवं ओमीक्रोन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजधानी में पाबंदियां और सख्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बढ़ते केस की वजह से घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। केजरीवाल ने कहा कि खतरे की बात जब होगी तो वह खुद दिल्लीवालों को इस बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी दर बढ़ने की दर से राजधानी में येलो अलर्ट लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लागू होने वाली पाबंदियों के बारे में शीघ्र ही पूरा ब्योरा जारी किया जाएगा।
कब लागू होता है 'येलो अलर्ट'
लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत या फिर लगातार सात दिनों की अवधि के दौरान 1500 से अधिक या फिर औसत 500 ऑक्सिजन बेड अस्पतालों में सात दिनों तक भरे रहें। तो येलो अलर्ट लगता है। दिल्ली में ओमीक्रोन के करीब 165 मामले हैं।
सिनेमा हॉल, स्पा, जिम हुए बंद
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत नई पाबंदियां लागू हुई हैं। इसके तहत दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो, रेस्तरां, बार अपनी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश जारी हुए हैं।
ये होंगी पाबंदियां
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।