Bihar Constable Fireman Admit Card 2021: जारी हुआ कॉन्स्टेबल फायरमैन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, यह रहा डायरेक्ट लिंक

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Mar 15, 2022 | 08:01 IST

Bihar Constable Fireman Admit Card 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, CSBC बिहार ने फायरमैन के पद के लिए परीक्षा तिथि सूचना और एडमिट कार्ड अपलोड किए गए हैं। वे उम्मीदवार जो सीएसबीसी कांस्टेबल की रिक्तियों के लिए इच्छुक हैं, वे यहां डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं...

bihar csbc constable fireman recruitment 2021
जारी हुआ कॉन्स्टेबल फायरमैन के पदों के लिए एडमिट कार्ड, यह रहा डायरेक्ट लिंक 
मुख्य बातें
  • जारी हुआ कॉन्स्टेबल फायरमैन के पदों के लिए एडमिट कार्ड
  • जारी हुआ कॉन्स्टेबल फायरमैन के पदों के लिए एडमिट कार्ड
  • जारी हुआ कॉन्स्टेबल फायरमैन के पदों के लिए एडमिट कार्ड

Bihar Constable Fireman Admit Card 2021: Central Selection Board of Constable, CSBC Bihar Constable Fireman Recruitment 2021 Admit Card जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड के साथ csbc.bih.nic.in पर परीक्षा तिथियां भी स्पष्ट हो गई हैं, जिसकी जानकारी यहां डायरेक्ट लिंक से पाई जा सकती है।

इस दिन होगी परीक्षा

सभी शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों के लिए सीएसबीसी फायरमैन परीक्षा 27 मार्च 2022 (रविवार) को ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी। आवेदकों को आधार कार्ड के साथ वैध आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड के साथ एडमिट कार्ड लाना याद रखना चाहिए।

सीएसबीसी फायरमैन एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?

  • सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट - csbc.bih.nic.in पर जाएं
  • अब Bihar Fire Services टैब पर क्लिक करें।
  • यहां 14 मार्च का नोटिफिकेशन देखें, जिसमें लिखा है 'Important Notice: Download your e-Admit Card for written exam of Fireman in Bihar Fire Services. (Advt. 01/2021)'
  • अपना विवरण दर्ज करें
  • सीएसबीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।    

Direct Link for - Bihar CSBC Constable Fireman Recruitment 2021 Admit Card

बता दें, 27 मार्च को दो पालियों में होगी परीक्षा

पहली पाली सुबह 10 से 12 चलेगी, जिसके लिए 9 बजे निर्धारित स्थान पर रिपोर्ट करना होगा
दूसरी पाली दोपहर 2 से 4 होगी, जिसके लिए 1 बजे निर्धारित स्थान पर रिपोर्ट करना होगा

Also Read - जारी हुआ एसएससी एमटीएस टियर 1 फाइनल आंसर की

मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स

परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से सवाल पूछे जाएंगे, इस दौरान 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे, परीक्षार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 30 प्रतिश अंक लाना अनिवार्य होगा।

अगली खबर