How to check the CBSE 10th result via SMS: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित करने जा रहा है। आइये जानते हैं कि कैसे और कहां सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं की परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर आप देख सकते हैं। हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट के क्रैश होने का खतरा रहता है, ऐसे में आप sarkariresult.com और indiaresults.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
रिजल्ट आने पर अगर वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो आईवीआरएस के जरिए भी अपने रिजल्ट का पता लगा सकते हैं। जिन छात्रों ने कक्षा 10 या कक्षा 12 की परीक्षा दी है, वे आईवीआरएस के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। परिणामों को आईवीआरएस के जरिए लैंडलाइन नंबर 011-24300699 पर देखा जा सकता है। दिल्ली के स्टूडेंट्स को 24300699 ही डायल करना होगा।
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें - cbse10-स्पेस-आपका रोल नंबर और 7738299899 पर भेज दें। बताए गए नंबर पर एसएमएस भेजते ही आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। सीबीएसई 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हुई थीं। जिसमें 10वीं का अंतिम पेपर 18 मार्च को था।
CBSE Result 2020 ऐसे कर सकते हैं चेक
मिलेगी डिजिटल मार्कशीट
सीबीएसई ने छात्रों को भेजे गए संदेश में सलाह दी थी कि वे अपने फोन पर डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड करें ताकि परिणाम घोषित होते ही अपनी मार्कशीट को वे एक्सेस कर सकें। इसके लिए छात्रों के मोबाइल पर लॉगिन होने के बाद एक ओटीपी भेजा गया है। एसएमएस के माध्यम से सीबीएसई की कक्षा 10वीं परिणाम के परिणाम को आप चैक कर सकते हैं। इसके लिए Digilocker.gov.in पर जाएं या अपने स्मार्ट फोन पर ऐप डाउनलोड करें। (कृपया ध्यान दें, ऐप अनिवार्य नहीं है।) छात्र ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं)।